पिछला पन्ना - डायरी के पन्नों से-3
आजकल हम सभी अपने जीवन में इतने व्यस्त हो गए हैं कि हमारे पास टाइम की बहुत ही ज्यादा कमी है। इस भाग -दौड़ की जिन्दगी में, मेरे दिए हुए रोजमर्रा के टिप्स को अपनाये और अपने जीवन की छोटी -छोटी मुश्किलों को चुटकियों में आसान बनाये।
-अंडे को फ्राई करते समय उसे थोड़ी हल्दी से कोट करें, आसानी से अंडे फ्राई हो जायेंगे और उनका रंग भी निखर जायेगा।
-कपडे में किसी प्रकार के दाग लग जाये तो बिलकुल भी घबराएं नहीं, टूथ पेस्ट को दाग पर फैलाएं, फिर सामान्य तरीके से रगड़ कर धो लें।
-किचन के डब्बे अक्सर चिकनाई लिए गन्दे हो जाते हैं, विनेगर या सिरके में कपड़े को भिगो कर डब्बे को पोछे, डब्बे आसानी से साफ हो जायेंगे।
-पोछा के पानी में एक चम्मच नमक मिलाएँ, जिससे घर की सफाई के साथ -साथ नकारात्मक ऊर्जा की भी सफाई हो जाती है।
-सेल को दो घण्टे फ्रिज में स्टोर करके इस्तेमाल में लाये, उसकी उम्र दुगनी हो जाती है।
-लकड़ी के सामान या फिर शीशे पर लगे किसी प्रकार के दाग को छुड़ाने के लिए बस जरा सा अपने टूथ पेस्ट को दाग पर फैलाएं और फिर गीले कपडे से पोछ दे।
- जिस आलमारीमें सिल्क के कपड़े रखे हो, उसमें नेफ़थलीन की गोलियों को कपड़े की पोटली बनाकर रखे, जिससे सिल्क के कपड़ों का रंग ख़राब नहीं होगा।
-आलमारी को दुर्गन्ध मुक्त करने व सीलन से बचाने के लिए कपूर को कपड़े में बांध कर आलमारी की दराजों में रखें।
-किसी भी प्रकार के पेंच अगर नहीं खुल रहे हो तो पेंच को सिरके से भिगो दें, फिर खोलें।
-सोने के जेवरों को चमकाने लिए हल्दी का प्रयोग करें, जेवर चमक जायेंगे।
अगला पन्ना - डायरी के पन्नों से-5
आपकी डायरी के पन्नों से निकल कर सामने आईं यह उपयोगी टिप्स हम सबसे लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाली हैं। इतनी उपयोगी पोस्ट साझा करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंजमशेद जी, आपका आभार अपना स्नेह मेरी पोस्ट के प्रति बनाए रखें .....
हटाएंउपयोगी टिप्स।
जवाब देंहटाएं