
ये फरवरी का महीना है इसमें वेलेनटाइन डे भी पड़ता है। मैं आप सभी से कुछ मन की बात शेयर करना चाहती हूँ , आखिर प्यार क्या होता है ? प्यार तो मुझे आपको हर किसी को जीवन कभी न कभी जरूर होता है ,चाहे हम उसे पा सके या नही, उसमे ही हम अपनी खुशियों को तलाशते है। उसे लेकर ख्याल की दुनियां में खोये रहते है, कुछ लोग को आपने प्यार की मंजिल मिल जाती है , किसी की उम्मीदें अधूरी रह जाती है। और वो मुस्कुराना भूल कर बस याद में दुखी रहने लगते है.
मगर मैं उनको पूछती हूँ, क्या प्यार एक लड़का एक लड़की के बीच में ही बस होता है ? मेरे नजर तो प्यार हमारे उन सभी रिश्तों में है जिन्हे हमारे चेहरे पर ख़ुशी का इंतजार रहता है, वो हमारे ही करीब होते है. हमारे माता- पिता, भाई -बहन, हमारे दोस्त जो हमें कभी 'आई लव यू' तो नहीं कहते पर हमसे प्यार बेइंतहा करते है, प्यार की ये भी एक दुनियां है मगर हमें उनके बारे सोचने की फुर्सत नहीं होती। एक नजर हमें उन रिश्तो को दिल से शुक्रिया करना चाहिए ।
Image-Google
Image-Google
Rightly said
जवाब देंहटाएंRightly said
जवाब देंहटाएंकॉमेंट के लिए धन्यवाद!
हटाएंbahut achcha
जवाब देंहटाएंकॉमेंट के लिए धन्यवाद!
हटाएं