आजकल हमारे जीवन में न जाने कितनी ही समस्याएं है ,कुछ प्राकृतिक होती है, कुछ अचानक से आ जाती है। जैसे कि हम सभी जब खुश होते है तो सेलिब्रेट करते है और मन में सबसे पहले जो बात आती है वो खाने में क्या होगा और घर को कैसे डेकोरेट करें ? इन सभी काम को करते हुए हमारे किसी पसंदीदा कपड़ों पर अगर दाग लग जाता है, तो बस टेंशन हो जाती है कि वो कैसे दूर होंगे ? मगर मैं आप सभी के साथ अपनी डायरी के पन्नों से, "कपड़ो से दागों को आसानी से कैसे मिटायेंगे ?" शेयर करना चाहती हूँ। क्योकि मैं नहीं चाहती हूँ कि आपकी खुशियों में कोई दाग -धब्बा रूकावट बने।
स्याही के दाग -1 . बाल पेन के दाग को छुडाने के लिए दाग वाले स्थान को दूध में डुबों कर धीरे -धीरे रगड़े।
2. दाग वाले स्थान पर टूथपेस्ट फैलाकर लगा दें और कुछ देर बाद पानी से धो लें।
मोम के दाग -उस स्थान पर क्राफ्ट पेपर रखकर गरम आयरन रगड़ें, मोम पिघलने लगेगा।
हेयर डाई लगने के दाग- दाग लगे स्थान पर प्याज कुछ देर रखें,फिर धों लें।
काजल के दाग -एक कप पानी में एक चम्मच सुहागा मिलाकर ,इसी पानी से दाग वालें स्थान को साफ करें।
कीचड़ के दाग -आलू उबाल कर बचे पानी से धोने से दाग छूट जाता है।
तेल के दाग -दाग के स्थान पर टेलकम पाउडर छिड़क दे और दूसरे दिन धो लें।
चॉकलेट के दाग -दाग मिटाने के लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच बोरेक्स पाउडर मिला ले। इसी पानी से दाग वाले स्थान को धो लें।
मुझे पूरा भरोसा है की आप सभी को मेरे द्वारा दिए गए टिप्स से फायदा पहुंचेगा और आपके होठों की मुस्कराहट बरक़रार रहेगी।
अगला पन्ना -डायरी के पन्नों से -2
daag ke liye tens hone ki jrurat nahi, daag achche hai
जवाब देंहटाएंधन्यवाद !
हटाएंGood for women like us..
जवाब देंहटाएंआगे की पोस्ट में आपको और भी जानकारी मिलती रहेगी..आपकी राय के लिए धन्यवाद
हटाएं